बिजली विभाग के संविदा कर्मी की करंट से मौत

बबेरू- कोतवाली क्षेत्र के मुरहा गांव के पास हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक कर रहे संविदा लाइनमैन की करंट से मौत हो गई। बताया जाता है...

बिजली विभाग के संविदा कर्मी की करंट से मौत

बबेरू- कोतवाली क्षेत्र के मुरहा गांव के पास हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक कर रहे संविदा लाइनमैन की करंट से मौत हो गई। बताया जाता है कि लाइन ठीक करने के लिए शटडाउन लेने के बाद भी बिजली चालू कर दी गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दो लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।


कोतवाली क्षेत्र के निलाथू गांव निवासी दिलीप कुमार उर्फ संतकुमार (25) मुरवल पावर हाऊस में संविदा लाइन मैन के पद पर तैनात था। रविवार को सुबह सात बजे वह साथी संविदा लाइनमैन अनुरुद्ध के साथ मुरहा गांव में हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था। वह शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा था। उसी समय किसी कर्मी ने लाइन चालू कर दी। इससे उसे करंट लग गया। वह खंभे से नीचे गिर गया।

यह भी पढ़ें-बाँदाः मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कमाल, गुर्दे के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान

साथी लाइनमैन मौके से भाग निकला। काफी देर बाद जब ग्रामीणों ने देखा तो जानकारी हुई। उन्होंन परिजनों को सूचना दी। चाचा सरवन ने बताया कि दिलीप दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। मां सुशीला है। पिता शिवविलास किसानी करते हैं। हादसे के बाद एसडीएम रावेंद्र सिंहए सीओ राकेश सिंह व कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया। कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि भाई नंदलाल की तहरीर पर संविदा लाइन मैन अनिरुद्ध यादव व मुरवल फीडर कर्मी नाम पता अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ें-होटल में 14 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म,स्‍कूल से घर लौटते समय हुई घटना

जिला पंचायत अध्यक्ष ने बंधाया ढांढस
हादसे की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेलए जनसेवक पीसी पटेल आदि मृतक के घर पहुंचे और शोक संवेदना जताई। बिजली अधिकारियों से परिवार के लोगों को आर्थिक मदद और नौकरी की मांग की। इस दौरान मुरवल सब स्टेशन एसडीओ पीयूष द्विवेदीए जेई बिजली राजेश कुमार सीएचसी गए वहां पीड़ित परिवार से मिले। जिला पंचायत अध्यक्ष व एसडीओ बिजली ने हर संभव मदद का भरोसा दिया।

यह भी पढ़ें--डीएम देवांगना घाटी पहुंचे कहा- 20 अगस्त तक हरहाल में पूरा हो स्लैब कार्य 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0