अमेरिकी कंपनी में चिंत्रांशु का हुआ चयन
अमेरिकी कंपनी में तीन चक्र के प्रशिक्षण में सफल होने के बाद 72 लख रुपए सालाना पैकेज में भरतकूप के ग्राम भरथौल भांगा...
चित्रकूट। अमेरिकी कंपनी में तीन चक्र के प्रशिक्षण में सफल होने के बाद 72 लख रुपए सालाना पैकेज में भरतकूप के ग्राम भरथौल भांगा निवासी इंजीनियर चित्रांशु मिश्रा पुत्र चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ मुन्ना गौतम के चयन पर उनके माता, पिता, भाई, बहनों ने खुशी जाहिर की है। सेंट थॉमस स्कूल के प्रधानाचार्य डेनिस एम ने भी शुभकामनाएं दी है। यह जानकारी सीतापुर निवासी समाजसेवी सूरज सोनी ने दी है।