महिला आयोग अध्यक्ष ने व्यक्तित्व विकास शिविर का किया निरीक्षण
दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के गुरुकुल संकुल में ग्रामीण बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए सुरेन्द्रपाल...

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के गुरुकुल संकुल में ग्रामीण बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय के शैक्षणिक परिसर में लगाए गए 15 दिवसीय शिविर का बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने निरीक्षण किया। यह व्यक्तित्व विकास शिविर आगामी तीन मई तक चलेगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने व्यक्तित्व विकास शिविर के निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ हारमोनियम वादन करते हुए शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया। शिविर संयोजक कालिका प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि नौ से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए लगाए गए इस शिविर में प्रातः 4ः30 से रात्रि 10ः00 बजे तक सामूहिक, शारीरिक, बौद्धिक कार्यक्रमों के साथ 10 विविध कलाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा शिविरार्थियों को अलग-अलग समूहों में दिया जा रहा है। जिसमें हारमोनियम, ढोलक, गायन, चित्रकला, गोबर कला, संस्कृत संभाषण, अंग्रेजी संभाषण तथा कंप्यूटर आदि में बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बताया कि शारीरिक प्रशिक्षण के अंतर्गत बच्चों को पीटी, योगचाप, डंबल, लेजिम, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि कई विधाओं में पारंगत एवं स्थानीय अंचल एवं दूरदराज के क्षेत्रों से कुशल प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविराधिकारी केके बाजपेयी ने कहा कि दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा विगत 25 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित हो रहे व्यक्तित्व विकास शिविरों के माध्यम से ग्रामीण अंचल के बालक-बालिकाओं में मानवीय, सामाजिक और वैज्ञानिक गुण विकसित कर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का सराहनीय काम किया जा रहा है। 15 दिनों तक चलने वाले इस शिविर में विभिन्न जीवनोपयोगी विषयों पर अलग-अलग विशेषज्ञ शिविरार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे है।
इसके बाद वह सियाराम कुटीर पहुंचकर नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। इस मौके पर दीनदयाल शोध संस्थान के उप महाप्रबन्धक डॉ अनिल जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वरी द्विवेदी, दिव्या त्रिपाठी, महात्मा गॉंधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अमरजीत सिंह, गायत्री शक्तिपीठ के डॉ रामनारायण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






