सीएम योगी आदित्यनाथ से कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पाण्डेय ने की मुलाकात
धर्मनगरी स्थित जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार...
चित्रकूट। धर्मनगरी स्थित जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने जिले में शिक्षा के क्षेत्र में चल रहे कामों की सीएम को जानकारी दी। साथ ही विवि को राज्य विवि का दर्जा दिलाए जाने पर आभार भी जताया। साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय आने का आमंत्रण भी दिया।
दिव्यांग राज्य विवि के कुलपति प्रो. शिशिर कुमार पांडेय ने बताया कि सीएम योगी से मुलाकात के दौरान दिव्यांग विश्वविद्यालय के साथ-साथ भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट के धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, आर्थिक विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। पद्मविभूषण से सम्मानित तुलसीपीठाधीश्वर जगदगुरू रामभद्राचार्य महराज द्वारा स्थापित इस विवि को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है।
इस विश्वविद्यालय में बीती 27 अप्रैल 2023 को प्रो. शिशिर कुमार पाण्डेय ने बतौर कुलपति कार्यभार सम्भाला था। विश्वविद्यालय में सातवें कुलपति के रूप में कार्यभार सम्भालने वाले प्रोफेसर पाण्डेय लखनऊम में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के हिन्दी प्रोफेसर व आधुनिक भाषा संकाय के प्रमुख थे। वर्तमान समय में यूरोपीय देशों में हिन्दी साहित्य जगत में उनकी गिनती प्रतिष्ठित विद्वानों में होती है। यहां कार्यभार सम्भालने के बाद से वह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को गुणवत्तायुक्त करने के साथ अनुशासन कायम रखने पर विशेष जोर दे रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों विश्वविद्यालय में संचालित की जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
