विज्ञान प्रदर्शनी और टीएलएम स्पर्द्धा में दिखाया हुनर

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं शिक्षकों की टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया...

Oct 13, 2025 - 11:01
Oct 13, 2025 - 11:01
 0  2
विज्ञान प्रदर्शनी और टीएलएम स्पर्द्धा में दिखाया हुनर

चित्रकूट। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कर्वी में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं शिक्षकों की टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा महेंद्र कोटार्य, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला समन्वयक विवेक सिंह, प्रधानाचार्य जीजीआईसी शशिकला मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए। असफलता के पीछे ही सफलता प्राप्त होती है। आज के विद्यार्थी भारत के भविष्य हैं। विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल के रूप में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बरगढ़ एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मानिकपुर के प्रधानाचार्य रहे। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में संपन्न हुई। सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ के मॉडल को प्रथम, जीजीआईसी कर्वी को द्वितीय एवं बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। जूनियर वर्ग में बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर को प्रथम, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर लोढ़वारा द्वितीय एवं राजकीय हाईस्कूल भरतकूप को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। टीएलएम प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में डाएट के प्रवक्ता शिवलाल यादव, शिव प्रसाद कुशवाहा एवं दिव्यांग विश्वविद्यालय की सहायक आचार्य रीमा पाण्डेय रहे। टीएलएम प्रतियोगिता में सभी विषयों में शिक्षकों को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं का आभार जिला समन्वयक विवेक सिंह माध्यमिक शिक्षा ने किया। कार्यक्रम के नोडल लवकुश सिंह प्रवक्ता जीआईसी घूरेटनपुर रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप नारायण शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में जीआईसी घूरेटनपुर प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र, जीआईसी ऊंचाडीह प्रधानाचार्य आशीष कुमार मिश्र, धर्मेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, अजय त्रिपाठी, अनिल कुमार, पुरुषोत्तम प्रजापति, प्रियांशी गुप्ता, रेखा त्रिपाठी, कल्याण राजपूत, अनमोल सिंह, अनूप अग्रहरि सहित शिक्षक एवं छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0