सुषमा स्वरूप स्कूल में लगा दो दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर

सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकीकुंड के तत्वावधान में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र...

Nov 1, 2025 - 11:23
Nov 1, 2025 - 11:23
 0  7
सुषमा स्वरूप स्कूल में लगा दो दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर

चित्रकूट। सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकीकुंड के तत्वावधान में दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एक नवम्बर तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्या अपर्णा पांडेय द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के नेत्रों की जांच की। जिन लोगों की दृष्टि कमजोर पाई गई, उन्हें निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए। विद्यालय परिवार ने इस पहल को अत्यंत सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रधानाचार्या ने सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के निदेशक पद्मश्री डॉ बीके जैन और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। ‎उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीय विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। इसके पूर्व विद्यालय में लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0