सुभाष चैलेंज कप : बनारस ने जीता महिला क्रिकेट टूर्नामेंट
सुभाष चैलेंज कप में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित किया गया। जिसके प्रायोजक मोशू मोबाइल ने मैच का शुभारंभ मां सरस्वती व नेता जी...
चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजित किया गया। जिसके प्रायोजक मोशू मोबाइल ने मैच का शुभारंभ मां सरस्वती व नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जीतेंद्र कुमार मैनेजर इंडियन गैस एजेंसी कर्वी, विशिष्ट अतिथि पवन बद्री वार्ड मेंबर, शुभम केशरवानी सभासद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बनारस और कानपुर के बीच खेला गया। बनारस ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 107 रन बनाए। बल्लेबाजी करने आई काजल 30 गेंद 29 रन और अदिति 19 गेंद 18 रन बनाए। गेंदबाजी करने आई डिंपी 4 ओवर 15 रन 2 विकेट और पूजा 4 ओवर 20 रन 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बनारस ने इस मुकाबले को 36 रन से जीत लिया। काजल वूमेन ऑफ द मैच रही। विजेता टीम बनारस को 25 हजार रुपए नगद धनराशि और विजेता ट्राफी से पुरस्कृत किया गया और उपविजेता कानपुर की टीम को 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार याज्ञिक, महिला क्रिकेट टूर्नामेंट प्रायोजक मोशू खान, प्रदीप मणि त्रिपाठी, सन्नो मौर्य, बसंत पटेल, विमल किशोर केसरवानी इत्यादि मौजूद रहे। 11 जनवरी को दिल्ली और कानपुर के बीच मैच खेला जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
