छात्र-छात्राओं को बताए गए यातायात नियम
यातायात माह जागरुकता अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक रैपुरा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कॉलेज रैपुरा में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया...
साइबर क्राइम व फ्राड से बचाव के प्रति किया जागरुक
चित्रकूट। यातायात माह जागरुकता अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक रैपुरा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कॉलेज रैपुरा में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मिशन शक्ति व साइबर क्राइम आदि के बारे में भी सभी छात्र एवं छात्राओं, विद्यालय स्टाफ को बताया गया।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रैपुरा आशुतोष तिवारी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल इण्टर कॉलेज में यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सावधानियाँ अपनाने के संबंध में विस्तृत रूप से जागरूक किया गया। वक्ताओं द्वारा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, नाबालिगों द्वारा वाहन न चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने तथा सड़क पर निर्धारित गति सीमा का पालन करने जैसी आवश्यक बातें बताई गईं। प्रभारी द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने और अपने परिवार व समाज को भी इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त मिशन शक्ति व साइबर क्राइम, फ्रॉड्स आदि के बारे में भी जागरूक किया गया। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। पुलिस मुख्यालय से जारी आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
