संस्कृत मानदेय शिक्षकों का प्रदेशीय सम्मेलन सम्पन्न

आज चित्रकूट जनपद के श्री जयदेव वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय में प्रदेश स्तरीय संस्कृत शिक्षक सम्मेलन का आयोजन...

Nov 11, 2024 - 04:10
Nov 11, 2024 - 04:16
 0  8
संस्कृत मानदेय शिक्षकों का प्रदेशीय सम्मेलन सम्पन्न

कर्वी, चित्रकूट। आज चित्रकूट जनपद के श्री जयदेव वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय में प्रदेश स्तरीय संस्कृत शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में 50 से अधिक जनपदों से आए सैकड़ों मानदेय शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में संस्कृत विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अल्प मानदेय और उनकी कठिनाइयों पर चर्चा हुई। सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि संस्कृत विद्यालयों में मानदेय शिक्षक शिक्षा से जुड़े सभी कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अन्य संविदा शिक्षकों के समान मानदेय और नियमितीकरण का लाभ नहीं मिल रहा है।

सम्मेलन में इस विषय पर रणनीति बनाई गई कि कस्तूरबा और सर्वोदय विद्यालयों में संविदा शिक्षकों के समान संस्कृत शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की जाए। योगी सरकार के संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए शिक्षकों ने कहा कि बीते वर्षों में संस्कृत विद्यालयों में मानदेय शिक्षकों की तैनाती से विद्यालयों में सुधार और छात्र संख्या में वृद्धि हुई है।

इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया, जिन्होंने हाल ही में संस्कृत विद्यालयों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया। साथ ही, प्रदेश भर से आए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री से मानदेय शिक्षकों की वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग करते हुए इसे शीघ्र लागू करने का अनुरोध किया।

कर्वी (चित्रकूट) से अखिलेश सिंह गौर की रिपोर्ट... 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0