माध्यमिक विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगितायें सम्पन्न
माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र.-छात्राओं की जिला स्तरीय समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन जीजीआईसी ग्राउण्ड...
दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिये सरकार प्रतिबद्ध: महेन्द्र कोटार्य
चित्रकूट। माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र.-छात्राओं की जिला स्तरीय समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन जीजीआईसी ग्राउण्ड में किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य एवं कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन पंकज अग्रवाल द्वारा किया गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा विवेक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में शारीरिक अक्षमता नहीं होती उनमें विशेष क्षमता भगवान समाहित करता है। इसीलिये उन्हें दिव्यांग कहा गया है। समाज की मुख्यधारा में दिव्यांगों को जोड़ने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है।
जीजीआईसी प्रधानाचार्या शशिकला खेल सचिव अवधेश कुमार सिंह की देखरेख में प्रतियोगितायें सम्पन्न कराई गईं जिसमें छूकर पहचानों प्रतियोगिता में निशा प्रथम, सीमा द्वितीय, किरन शाहनी तृतीय रहीं। कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में अरविन्द प्रथम, अनुज द्वितीय कुलदीप तृतीय रहे। कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में सुनीता प्रथम, कंचन मौर्या द्वितीय, अकिंता तृतीय रही।
प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में मनीष कान्त पटेल, डॉ. रमेश सिंह चंदेल, दीपक कुमार, कविता, प्रियंका, रेखा त्रिपाठी, सीमा, सरोज सिंह व स्पेशल एजुकेटर रितेश गुप्ता, धीरज कुशवाहा, राजेश कुमार सिंह, खुशबू देवी, इस्ताक खान, भोला, ऋषिराज आदि का सराहनीय योगदान रहा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
