केजीबीवी के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का रहे विशेष ध्यान : डीएम

डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के निर्देश के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के अनारम्भ एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों के...

Jan 3, 2026 - 11:13
Jan 3, 2026 - 11:14
 0  1
केजीबीवी के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का रहे विशेष ध्यान : डीएम

समीक्षा बैठक कर कार्यदाई संस्था को दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के निर्देश के क्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के अनारम्भ एवं अपूर्ण निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा के लिए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड, कानपुर एवं यूपी सीएण्डडीएस बांदा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, आरई अमन बर्मा यूपी सीएण्डडीएस बांदा रहे। 

जिलाधिकारी ने बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के समस्त निर्माण कार्यों यथा एकेडमिक ब्लॉक एवं हास्टल ब्लाक, अतिरिक्त डॉरमेट्री, कम्प्यूटर लैब एवं टॉयलेट ब्लाक की प्रगति के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को  निर्देश  कि उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों मानिकपुर व चित्रकूट के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता व शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण समयसीमा के अंदर पूरा कराया जाए। जिसमें कार्यदाई संस्था यूपी सीएण्डडीएस बांदा द्वारा अपगत कराया गया कि उक्त विद्यालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। वर्तमान में रंगाई पुताई का कार्य गतिमान है। अधिकतम 15 दिवस में विद्यालय हैण्डओवर की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी। उच्चीकृत केजीबीवी मानिकपुर रामपुर कल्याणगढ एवं मऊ ब का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था यूपी सीएलडीएफ कानपुर द्वारा बैठक में प्रतिभाग न किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए उक्त के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव को पत्र के माध्यम से उक्त स्थित से अवगत कराने व एमडी यूपीसी एलडीएफ कानपुर को अनारम्भ निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0