समाजसेवी जगदीश गौतम ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार को समाजसेवी जगदीश...

May 9, 2025 - 11:29
May 9, 2025 - 11:29
 0  1
समाजसेवी जगदीश गौतम ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

चित्रकूट। हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को गुरुवार को समाजसेवी जगदीश गौतम ने सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में पूरे मनोयोग के साथ मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय इण्टर कॉलिज घुरेटनपुर में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी जगदीश गौतम ने हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्रा वंशिका, कंचन देवी व छात्र रजनीश तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्रा पल्लवी कुशवाहा, खुशबू उपाध्याय और छात्र उमाशंकर को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर गरीब परिवारों के बच्चे भी समाज में उच्च सम्मान हासिल कर सकते है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग से पढ़ाई करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के शिक्षकों व अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा के भरतकूप मंडल अध्यक्ष प्रमोद पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद गर्ग, भगवानदीन त्रिपाठी, रामबाबू मिश्रा, शिवप्रकाश खंगार, प्रियांशू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0