हर घर स्वदेशी अभियान की हुई संगोष्ठी
भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य की अध्यक्षता व जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के मुख्य आतिथ्य व विषय वक्ता...

जीएसटी में छूट से कम हुई मंहगाई दर : प्रभारी मंत्री
चित्रकूट। भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य की अध्यक्षता व जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के मुख्य आतिथ्य व विषय वक्ता पुरुषोत्तम पांडेय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बांदा एवं सहकारिता क्षेत्र कानपुर बुंदेलखंड की उपस्थिति में प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी घटायें जाने व हर घर स्वदेशी अभियान की संगोष्ठी का आयोजन जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश प्रगति और वैश्विक प्रतिष्ठा के नए आयाम स्थापित कर रहा है। विकसित भारत की संकल्प यात्रा में अग्रणी भूमिका का निर्वाह भी कर रहे हैं। स्वदेशी वस्तुओं के अपने दैनिक जीवन में प्रयोग से देश में कामगारों की आमदनी में इजाफा हो रहा है। जीएसटी में छूट से महंगाई दर काफी कम हुई है। दैनिक आवश्यकताओं की चीजों से जीएसटी कम करने से मंहगाई से काफी निजात मिली है जो वस्तुएं आम आदमी की खरीद से दूर होती जा रही थी वह अब लोग आसानी से खरीद सकता है। पुरुषोत्तम पाण्डेय ने कहा कि कभी देश किसी एक परिवार के कुल में फस कर भुखमरी के कगार पर था पर जबसे देश का नेतृत्व एक राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत देशभक्त के हाथों में आया तब से देश सुई से लेकर मिसाइल बना रहा है जो दुनिया में लोहा मनवा रहे है। जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने कहा कि जीएसटी घटा कर पीएम ने देशहित में निर्णय लिया है। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि जीएसटी घटाकर पीएम ने सराहनीय कार्य किया है। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदने का काम करना चाहिए। पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि आज पूरा देश बधाई दे रहा है। देश में निर्मित वस्तुओं से दुनिया में व्यापार कर रहे हैं। इस मौके पर डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, आलोक पांडेय, भागवत त्रिपाठी, राजीव अग्रवाल, गुलाब गुप्ता, श्याम गुप्ता, ओमप्रकाश शाहू, सौरभ, ओम गुप्ता, जगदीश गुप्ता, रामनरायण सोनी, सुशील द्विवेदी, शानू गुप्ता, देव त्रिपाठी, शिवशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






