सीएम डैशबोर्ड से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की...

Mar 18, 2025 - 10:28
Mar 18, 2025 - 10:31
 0  9
सीएम डैशबोर्ड से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक

रैंकिग में नहीं हो गिरावट, गलत डेटा सुधारे : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने बैठक में ग्राम विकास, नियोजन, पंचायती राज, स्वच्छ भारत मिशन, मत्स्य, युवा कल्याण, ओडीओपी एक जनपद एक उत्पाद, छात्रवृत्ति समाज कल्याण, निर्माण कार्यों आदि बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों की योजनाओं के बिंदुओं पर ए प्लस प्राप्त हुआ है वह संबंधित बिंदुओं में प्रगति बनाए रहें। कम प्रगति वाले विभाग उन बिंदुओं पर फोकस करें। उन्होंने कहा कि जिनका डेटा गलत है उसे सुधारें। रैंकिंग में गिरावट नहीं आनी चाहिए। फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में उन्होंने उप कृषि निर्देशक को निर्देशित किया कि इसमें कार्य प्लान बनाकर फार्मर रजिस्ट्री में प्रगति लाएं। अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने पोर्टल को चेक करते रहें। बैठक में सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण, उप निदेशक कृषि राजकुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक एसके मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0