आईजीआरएस, कर करेत्तर, राजस्व कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आईजीआरएस, कर करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व...

सीएम डैशबोर्ड में गंभीरता से अपलोड कराएं फोटो: डीएम
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आईजीआरएस, कर करेत्तर एवं सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने आइजीआरएस के संबंध में कहा कि माह मार्च में जनपद की रैंकिंग प्रदेश में 12वी’ प्राप्त हुई जो संतोषजनक है। कहा कि इसमें और सुधार करते हुए अप्रैल की रैंकिंग टॉप फाइव में होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बिंदुओं पर सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग प्रभावित हुई है उन बिंदुओं पर इस माह में प्रगति कराए नहीं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। कहा कि मौके पर जांच कर फोटो बनाते हैं तो फोटो अपलोड भी करें। जिसकी वजह से नंबर कट जाता है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देशित करें कि गंभीरता से फोटो अपलोड करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण के समय आवेदक के मंशानुरूप व शासन की गाइड लाइन के अनुसार निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि एक वर्ष में जिन विभागों द्वारा आईजीआरएस में कम अंक प्राप्त किया गया है उसका विवरण मागा जा रहा है। इसलिए गंभीरता के साथ कार्य करें। जिससे जनपद की रैंकिंग अच्छी बनी रहे।
कर-करेत्तर में धारा 24, एक से तीन वर्ष के मुकदमे, पैमाइश, वाणिज्य कर, परिवहन, खनिज, आबकारी, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, नगर विकास, मंडी, बांट माप, विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, बैंक आरसी वसूली, राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति कराना सुनिश्चित करें। धारा 24 के अंतर्गत उन्होंने कहा कि पोर्टल पर दर्ज है कि नहीं यह सुनिश्चित कराएं। कहा कि कोई भी पेंडिंग नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गेहूं की कटाई हो गई है। सीमांत स्तंभ से पैमाइश लगवाकर कराए। पैमाईश आख्या के संबंध में कहा कि लेखपाल, कानूनगो की संयुक्त टीम बनाकर पैमाइश कराकर दाखिल करें। कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में कोई भी ग्राम पंचायत जीएसटी नंबर के बिना कार्य नहीं करा सकती। उन्होंने कहा कि 328 ग्राम पंचायत में 148 ग्राम पंचायत के पास जीएसटी नंबर है। कहा कि जिन ग्राम पंचायत के पास जीएसटी नंबर नहीं है वह तत्काल कराए। खनिज अधिकारी व एआरटीओ को निर्देशित किया कि ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए। पुलिस विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर अभियान चलाएं। आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि मंदाकिनी नदी किनारे नकली शराब बनाने वाले भट्ठियों को तोड़े एवं कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। बैठक में एडीएम उमेश चंद्र निगम, एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम, राजापुर हर्षिता देवड़ा, अपर एसडीएम राकेश कुमार पाठक, आलोक कुमार सिंह, आईजी स्टांप रामसुंदर यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






