दीपावली मेला के पहले सड़क किनारे से हटवाएं अतिक्रमण : डीएम

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई...

Oct 10, 2025 - 10:10
Oct 10, 2025 - 10:11
 0  4
दीपावली मेला के पहले सड़क किनारे से हटवाएं अतिक्रमण : डीएम

सड़क सुरक्षाा समिति की हुई बैठक

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। 

बैठक में दीपावली मेले को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया कि सड़क किनारे जो झाड़ियां हैं उसकी कटाई छटाई व सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतिय खंड को निर्देशित किया कि बेड़ी पुलिया से रामघाट तक सड़क के किनारे कुछ लोग गिट्टी बालू ईट रखे हुए हैं उन्हें जेसीबी से उठाकर जब्त करें एवं जुर्माना वसूलने के बाद ही छोड़े। कहा कि मेले से पूर्व रोड पर अतिक्रमण नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता को भी निर्देशित किया कि भरतकूप से भरत मंदिर तक कई गड्ढे बने हुए हैं एवं उसी रास्ते से काफी संख्या में जनता मेले में आती है उसे सही कराए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि डिवाइडर बनने से काफी हद तक एक्सीडेंट में कमी आई है। उन्होंने कहा कि कर्वी से लेकर भौरी तक जो डिवाइडर बनाया गया है उसमें एक्सीडेंट जीरो हुआ है ।जिलाधिकारी ने मोहरा पुल के बारे में जानकारी लिए जिस पर अधिशासी अभियंता प्रयागराज ने बताया कि मेले से पूर्व तैयार हो जाएगा। उन्होंने शिवरामपुर पुलिया के बारे में जानकारी लिए जिस पर अधिशासी अभियंता प्रयागराज ने बताया कि इसके टेंडर के लिए भेजा गया है अनुमत मिलने पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिया पर बोरी का इंडीकेटर या ईटों से चुनाई कर दिया जाए एवं इंडिकेटर व साईनेज भी लगाए। उन्होंने पहाड़ी कस्बा राजापुर तहसील के पास एवं लूप लाइन मानिपुर एवं शंभू पेट्रोल पंप से रेलवे तिराहा कर्वी तक में जो पैच हैं उसे सही कराए। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारीको निर्देशित किया कि मेले में कितनी बस लगाई जाएगी  ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर बस का फिटनेस आदि की सूची उपलब्ध कराए ।उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देशित किया कि आवश्यकता अनुसार बैरियर लगाए। उन्होंने कहा कि अवशेष बचे ब्लैक स्पॉट है चिन्हित कर इंडिकेटर व शाइनेज स्टॉपर आदि लगाए। बैठक में सदर एसडीएम पूजा साहू, सीओ ट्रैफिक यामीन अहमद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी सिंह, यात्री कर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी, अधिषासी अभियंता प्रयागराज, यातायात प्रभारी ट्रैफिक शैलेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0