रायबरेली ने जीता मैच, आज होगा पहला सेमीफाइनल

सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप डी का क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर और रायबरेली के बीच खेला गया कानपुर ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया...

Jan 14, 2026 - 10:14
Jan 14, 2026 - 10:14
 0  4
रायबरेली ने जीता मैच, आज होगा पहला सेमीफाइनल

चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप डी का क्वार्टर फाइनल मैच कानपुर और रायबरेली के बीच खेला गया कानपुर ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रायबरेली की टीम निर्धारित 25 ओवर के मैच में 22.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 141 रन बनाए। रायबरेली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शुभम 23 गेंद में 28 रन और अमित 18 गेंद में 25 रन बनाया। गेदबाज संतोष 4.5 ओवर 23 रन 4 विकेट और अनुज 4 ओवर 16 रन 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम 22.2 ओवर 10 विकेट खोकर 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कानपुर की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक 29 गेंद 29 रन और अनुज 21 गेंद में 17 रन बनाए। रायबरेली की तरफ से गेंदबाजी करने आए अमित 4 ओवर 23 रन 3 विकेट और अश्विनी 4.2 ओवर 9 रन 3 विकट लिए। रायबरेली ने इस मुकाबले को 33 रन से इस मैच को जीत लिया। मैंन ऑफ द मैच अश्विनी यादव रहे। मैच के मुख्य अतिथि डॉ रणवीर सिंह चौहान प्रधानाचार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज, विशिष्ट अतिथि स्वप्निल यादव एडीएम नमामि गंगे, सौरभ यादव एसडीएम, पंकज अग्रवाल डीसीबी अध्यक्ष, अवर अभियंता रजनीकांत मौर्य रहे। आज पहला सेमीफाइनल मैच प्रयागराज और जबलपुर के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0