चित्रकूट : पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार

एसओजी व थाना भरतकूप पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का खुलासा करते हुये पांच लुटेरों को दो तमंचे...

Oct 14, 2024 - 00:56
Oct 14, 2024 - 00:57
 0  1
चित्रकूट : पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, पांच लुटेरे गिरफ्तार

2 तमंचे, कारतूस व लूटे के तीन मोबाइल, गहनें व नकदी बरामद

चित्रकूट। एसओजी व थाना भरतकूप पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना का खुलासा करते हुये पांच लुटेरों को दो तमंचे, कारतूस, लूटे का मंगलसूत्र, एक हजार रुपये, तीन मोबाइल, दस्तावेज व घटना में प्रयुक्त लाठी व राड के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चार अक्टूबर को बांदा जिले के फतेहगंज थाना अंतर्गत बघेलाबारी गांव निवासी कमलेश साहू पुत्र रामखिलावन ने थाना भरतकूप मे सूचना दिया कि वह अपनी बाइक से ग्राम घुरेटनपुर से गांव जा रहा था। चितराहन मोड़ पर अचानक चार नकाबपोश बदमाश हाथों डंडा व लोहे की राड लेकर आये और रोककर मोबाइल, पर्स व साथ में बैठी बुआ का मंगलसूत्र छीन लिया। इसी दौरान बाइक से उदयपाल विश्वकर्मा पुत्र अवधलाल विश्वकर्मा निवासी अन्डेवरा थाना कालिंजर जनपद बांदा को भी रोककर उनका आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड व 39 सौ रुपये छीनकर जंगल की ओर भाग गये। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। एसपी ने बताया कि घटना को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष भरतकूप एवं एसओजी प्रभारी को घटना के अनावरण के निर्देश दिए। बताया कि लूटे गये मोबाइल फोन में एक सिम डाला गया था। जिसके सम्बन्ध मे जानकारी करने पर दिलीप कुमार पुत्र भोला प्रसाद निवासी घुरेटनपुर के नाम से पाया गया। 12 अक्टूबर को दिलीप कुमार को पुलिस ने घुरेटनपुर के पास से गिरफ्तार किया। जामातलाशी से उसके पास से तमंचा 315 बोर, कारतूस व लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ। कड़ाई से पूंछतांछ की गयी तो बताया कि तीन अक्टूबर को साथियों के साथ मिलकर दो बाइक सवारों से लूट की थी। गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर मानपुर तिराहे से छोट्टन उर्फ अखिलेश पटेल पुत्र मुडवा उर्फ राजकुमार निवासी घुरेटनपुर, छोटा उर्फ अखिलेश पटेल पुत्र वोंगे उर्फ राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम घुरेटनपुर, रामानंद पटेल पुत्र गोली उर्फ गौकरण निवासी भगनपुर चौकी परिक्रमा मार्ग व सचिन पटेल पुत्र बुद्ध विलास निवासी ग्राम घुरेटनपुर को गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी से तमंचा, कारतूस, लूटा गया मोबाइल, मंगलसूत्र का पेंडल, पांच मोंती पीली धातु, चार एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस, एक पर्स जिसमे एक हजार रुपये बरामद हुआ। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक एमपी. त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, नीतेश समाधिया, आरक्षी पवन राजपूत, गोलू भार्गव, आशीष यादव, रोहित सिंह, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह, .थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण कुमार सिंह, एसआई राहुल पांडेय, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र सिंह, आरक्षी रणवीर सिंह, सतीश कुमार, संदीप लोधी रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0