पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, 7 शातिर गिरफ्तार

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह...

Dec 11, 2025 - 10:15
Dec 11, 2025 - 10:15
 0  1
पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, 7 शातिर गिरफ्तार

1 लाख 39 हजार 500 रुपए, मोबाइल व बाइक बरामद

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली के पर्यवेक्षण में एसओजी एवं थाना मऊ की संयुक्त टीम ने लूट की घटना कारित करने वाले सात आरोपियों को लूट के 1 लाख 39 हजार 500 रुपए, दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

मऊ थाना के कोपा का पुरवा निवासी जितेन्द्र गुप्ता पुत्र रज्जू ने थाने में सूचना दी कि सात दिसम्बर को सुबह वह धान बेचने के लिए विनय सिंह पुत्र नन्दकिशोर सिंह निवासी कोपा के ट्रैक्टर से नवीन गल्ला मण्डी कर्वी गया था। जहाँ से धान बेचने के बाद 1 लाख 93 हजार रुपए लेकर घर आ रहा था। ट्रैक्टर को विनय चला रहा था। रास्ते में देवीपुर में माँ की रसोई ढाबे पर रात्री लगभग 9.30 बजे खाना खाया। इसके बाद अशोक चौराहा से आगे मटियारा पुलिया के पास 3-4 लोग ट्रैक्टर की ट्राली पर पीछे से चढ़ गये और उनके साथ मारपीट किया। पूरी रकम व दोनो लोगों के मोबाइल छीनकर मौके से फरार हो गये। इस सूचना पर थाना मऊ में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मऊ व प्रभारी एसओजी को घटना के शीघ्र अनावरण कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। बुधवार को थाना मऊ व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना में सम्मिलित दो संदिग्ध दादू उर्फ रावेन्द्र कुमार तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी ग्राम कोपा, योगेश त्रिपाठी पुत्र हरिनारायण त्रिपाठी निवासी धवाडा को महिला पुल के पास से गिरफ्तार किया। जामातलाशी ली गयी तो दादू उर्फ रावेन्द्र कुमार के कब्जे से पांच सौ रुपये के 134 नोट कुल 67 हजार रुपये, दो मोबाइल तथा योगेश त्रिपाठी के कब्जे से 10500 रुपये, मोबाइल बरामद हुआ। दादू उर्फ रावेन्द्र कुमार तिवारी की जामतलाशी से प्राप्त फोन से ट्रैक्टर ड्राइवर विनय सिंह पटेल से घटना के दिन, घटना के पूर्व बार बार फोन, व्हाट्अप कॉल से वार्ता होना पाया गया। कडाई से पूंछताछ में दादू ने बताया कि विनय सिंह पटेल ने मोबाइल पर फोन लगाकर बताया था कि ट्रैक्टर से जितेन्द्र गुप्ता कर्वी से अपनी धान का 1 लाख 90 हजार रुपये लेकर आ रहा है। चार, पाँच लोगो को लेकर मटियारा पुलिया के पास मौजूद रहो और उससे मारपीट कर पैसे छीन लो। विनय सिंह पटेल के कहने पर बालकृष्ण पुत्र राधेश कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार उर्फ ननकू पुत्र फूलचन्द्र, सूरज उर्फ रसीम पुत्र दिलीप उर्फ सरोज निवासी ग्राम अहिरी व योगेश त्रिपाठी पुत्र हरिनारायण त्रिपाठी निवासी ग्राम कोपा को पुष्पेन्द्र कुमार की बाइक से अशोक चौराहा आकर मटियारा नहर पुलिया के पास पहुँचे। जहाँ ट्रैक्टर के आने का इंतजार करते रहे। जैसे ही ट्रैक्टर आया तो ट्रैक्टर की ट्राली में पीछे से चढकर जितेन्द्र गुप्ता व विनय सिंह पटेल को लात जूतो से मारपीट कर उसके पास रखे पूरे पैसो लेकर चले गये थे। छीने गये पैसे को सभी लोग बाट लिये थे। इस छीने हुये पैसे में से ड्राइवर विनय सिंह पटेल के द्वारा भेजे गये अपने गाँव के पारिवारिक भाई अजीत सिंह पटेल पुत्र उदयराज सिंह पटेल को भी 30 हजार रुपये दिया था, क्योकि अजीत भी इस घटना को कराने में मदद किया था। पूंछताछ से घटना में प्रकाश में आए आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पांच व्यक्तियों को खण्डेहा रोड़ की तरफ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से नकदी व मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली एसओजी पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार, आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा, आरक्षी गोलू भार्गव, आरक्षी पवन राजपूत, आरक्षी राघवेन्द्र, आरक्षी रोशन सिंह, थाना मऊ पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह, एसआई रामअधार सिंह, वंश नारायण सिंह, मुन्नीलाल, शाहनवाज खाँ आरक्षी प्रकाश मिश्रा, सोनपाल, शुभम त्रिपाठी, चालक प्रभात दुबे, प्रकाश मिश्रा, सोनपाल, शुभम त्रिपाठी, संदीप यादव, नीरज यादव, राकेश कुमार रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0