एक सैकड़ा गरीब, असहायों को पायनियर्स क्लब ने बांटा कंबल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति फेज 0.5 के अन्तर्गत समाजसेवी संस्था इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब ने कम्बल...

Jan 9, 2026 - 11:09
Jan 9, 2026 - 11:10
 0  1
एक सैकड़ा गरीब, असहायों को पायनियर्स क्लब ने बांटा कंबल

चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति फेज 0.5 के अन्तर्गत समाजसेवी संस्था इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब ने कम्बल वितरण के तीसरे चरण में पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्राम कंठीपुर में बुजुर्ग महिलाओं तथा पुरुषों की चौपाल लगाकर कम्बल वितरण के साथ जागरूक किया।

चौपाल को संबोधित करके हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की शीतलहर में समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे द्वारा अपनी टीम के साथ कंठीपुर गांव आकर कम्बल वितरित कर लोगों को चौपाल लगाकर जागरूक करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों की शिक्षा, साफ सफाई में ध्यान दें। घर का वातावरण नशा मुक्त बनाएं। किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई हो कोई परेशानी हो तो 1090 एवं 112 नंबर डायल करें। पुलिस हमेशा साथ है। यदि कोई न सुने तो सीधे उन्हे बताएं। उन्होंने कहा समाज में गिरते नैतिक मूल्यों के कारण ही परस्पर विवाद हो रहे हैं। जिन्हें आपसी संवाद सौहार्द से निपटाया जा सकता है। डॉ. भूपेश  द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों के लिए संस्था के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ सोच के लिए स्वस्थ दिमाग चाहिये। जिसके लिए सभी का स्वास्थ होना चाहिए। उन्होंने लगाए गए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सुधीर सिंह एमओ शिवरामपुर और उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि सभी का परीक्षण एवं निदान कर दवाएं भी उपलब्ध कराएं। संस्था के अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि विगत 27 वर्षों से संस्था बिना किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी अनुदान के सदस्यों के आपसी सहयोग से जरूरतमंदों को शीतकाल में कंबल और ऊनी वस्त्र प्रदान करती हैं। इस भीषण ठंड में ग्राम कंठीपुर में एक सैकड़ा से अधिक परिवारों को कंबल का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में सैकड़ों लोगों निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि अग्रणी जिला प्रबंधक अनुराग शर्मा ने वित्तीय सहायता, नियमों एवं हो रहे आर्थिक अपराध से रोकथाम के उपाय बताए। गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ. राम नारायण त्रिपाठी ने धर्म की विधिवत् व्याख्या करते हुए युवा पीढी को संस्कारित होने की आवश्यकता को बल दिया। इस अवसर पर एसपी पीआरओ पंकज तिवारी, सविता श्रीवास्तव नोडल मिशन शक्ति, ज्ञानचंद्र शुक्ल, प्रायोजक शिक्षक विजय सिंह पटेल, संस्था पदाधिकारी महेन्द्र केसरवानी, डॉ. विभांशु गुप्ता, विशाल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, सुनील सुहाने, राजेन्द्र गुप्ता, शिवम् गुप्ता, ओम प्रकाश साहू सहित लाभार्थी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0