प्ले ग्रुप छात्र अयांश के मॉडल को लोगो ने सराहा
हुनर किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। ऐसी ही नजीर नगर के किंग्सन इंग्लिश स्कूल के बचपन प्ले ग्रुप में पढ़ने वाले नर्सरी...
चित्रकूट। हुनर किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। ऐसी ही नजीर नगर के किंग्सन इंग्लिश स्कूल के बचपन प्ले ग्रुप में पढ़ने वाले नर्सरी के पांच वर्षीय छात्र अयांश सोनकर पुत्र अखिलेश सोनकर का है। जिसने मॉडल के रूप में चित्रकूटधाम का एक ऐसा दृश्य पेश किया जिसमें मुख्यालय के धनुष चौराहा का हूबहू चित्रण किया है। किंग्सन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 11 और 12 नवंबर को विज्ञान और क्राफ्ट की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें स्कूल के सभी छात्र छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट बनाकर सौपे। अयांश सोनकर बचपन प्ले ग्रुप में नर्सरी का छात्र है। जिसने अपने हुनर से अपने प्रोजेक्ट में चित्रकूट जनपद के धनुष चौराहे का हूबहू चित्रण किया है। इस प्रोजेक्ट में अयांश ने धनुष चौराहे की खूबसूरती दिखाते हुए चित्रकूटधाम के मंदिर और अस्पताल सहित यहां के मनमोहक वातावरण को प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों के बारे में भी दर्शाया है। प्रोजेक्ट की शिक्षकों के अलावा सोाल मीडिया में जमकर तारीफ की जा रही है। स्कूल के प्रबंधक मिनहाज आलम व शिक्षकों ने छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।