किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ओवरलोडिंग व अवैध खनन : डीएम

अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए लगातार दूसरी बार बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देश पर गठित प्रवर्तन टास्क...

Dec 8, 2025 - 10:39
Dec 8, 2025 - 10:40
 0  2
किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी ओवरलोडिंग व अवैध खनन : डीएम

ओवर लोडिंग पर प्रशासन का डंडा, दो दिनों में टास्क फोर्स ने पकड़े 8 वाहन

खनन माफियाओं और लोकेशन बाजों में मचा हड़कंप

चित्रकूट। अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए लगातार दूसरी बार बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देश पर गठित प्रवर्तन टास्क फोर्स ने बीते दो दिनों में सघन अभियान चलाकर 8 अवैध वाहन पकड़ लिए। खनिज इंस्पेक्टर मंटू सिंह की टीम और लखनऊ से आई विशेष टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की, जिसके बाद अवैध खनन और ओवर लोडिंग में शामिल लोगों में खलबली मच गई है।

विभिन्न क्षेत्रों में चले अभियान के दौरान कई मुख्य मार्गों, खनन स्थलों और नदी तटों पर कड़ी निगरानी रखी गई। टास्क फोर्स ने जगह-जगह बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की। इस दौरान ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन और बिना अनुमति खनन में लिप्त वाहनों को चिन्हित कर पकड़ा गया। टीम की अचानक कार्रवाई से खनन क्षेत्रों में सक्रिय दलालों और संचालकों में भगदड़ सी मच गई।

खान अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के स्पष्ट निर्देशों के बाद पिछले एक महीने से लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासन का लक्ष्य अवैध खनन और परिवहन पर पूरी तरह नकेल कसना है। टास्क फोर्स की कई टीमों को अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया है, जो दिन-रात असामान्य गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं।

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कहा कि जनपद में अवैध खनन और ओवरलोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामलों में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि खनन माफियाओं के हौसले पस्त हों और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लग सके।

प्रशासन की इस लगातार सख्ती ने अवैध खनन करने वाले नेटवर्क को मुश्किल में डाल दिया है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में जनपद के संवेदनशील खनन क्षेत्रों में निगरानी और भी बढ़ाई जाएगी।प्रशासन की यह पहल जिले में अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0