हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान निकाली रैली

शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर...

Apr 17, 2025 - 10:12
Apr 17, 2025 - 10:14
 0  4
हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान निकाली रैली

चित्रकूट। शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में स्वतंत्रता के अमृत काल में भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा विकासखंड स्तर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान लिखे पोस्टर बैनर एवं झंडे के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। खंड विकास कार्यालय चित्रकूट से ट्रैफिक चौराहे होते हुए नगर क्षेत्र शिक्षा केंद्र पर समापन किया गया। रैली का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर छात्र, छात्राएं, शिक्षक, सफाई कर्मचारियों ने झंडा बैनर लेकर लोगों को जाग3क किया। इसके उपरांत बच्चों के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण एवं लैंगिक समानता आदि पर हुई। कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र में सेमिनार हुआ। जिसमें बच्चों को पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर डीडी विश्वकर्मा, वरिष्ठ शिक्षक कुलदीप सिंह, संतोष कुमारी, घनश्याम गर्ग, सुधा देवी, ललिता सिंह, बुद्धविलास सैनी, राजीव कुमार आदि शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूदद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0