चित्रकूट : एनसीसी छात्रों ने निकाली साइकिल रैली
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के तहत विधानसभा 236 चित्रकूट...
चित्रकूट। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्प्रति चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकम के तहत विधानसभा 236 चित्रकूट पर नये अर्ह व्यक्तियों को अधिक से अधिक मतदाता सूची में शामिल करने के लिए चित्रकूट इण्टर कालेज कर्वी से एक सैकड़ा नेशनल कैडेट कोर के विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूक करने लिए साईकिल रैली निकाली।
यह भी पढ़े : बाँदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह में मातृशक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारीध् नायब तहसीलदार मंगल यादव ने रैली को हरी झण्डी दिखाई। रैली के माध्यम से कालेज से एलआईसी चौराहा, कलेक्ट्रेट रोड़, सोनेपुर होते हुए देवांगना घाटी तक लोगों को जागरुक किया।
यह भी पढ़े : कमिश्नर बोले-जितने अधिक मतदाता पंजीकृत होंगे और मतदान में भाग लेंगे उतना लोकतंत्र मजबूत होगा