मोहिनी सिंह राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुई चयनित

आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय के निदेशक और उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बलबीर सिंह...

Oct 13, 2025 - 10:23
Oct 13, 2025 - 10:27
 0  5
मोहिनी सिंह राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुई चयनित

जिले का बढ़ाया सम्मान

चित्रकूट। आयुष्मान वानप्रस्थ विश्वविद्यालय के निदेशक और उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बलबीर सिंह, समाजसेवी अनीता सिंह की छोटी पुत्री मोहिनी सिंह ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 34वें मावलंकर ऑल इंडिया 10 मीटर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में प्वाइंट हासिल करके महिला प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग अकादमी भोपाल में आयोजित हुई। अब वह दिसंबर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगी। यहां तक पहुंचने के लिए मोहिनी सिंह ने यूपी राइफल्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहले प्री स्टेट चैंपियनशिप और फिर स्टेट चैंपियनशिप क्वालीफाई किया। इस प्रतियोगिता में उन्होंने यूपी स्टेट का प्रतिनिधित्व किया। आगे की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि वह अपने देश के झंडे के नीचे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहती हैं। मोहिनी की इस सफलता पर उनके परिवार, नगर के समाजसेवियों, शुभचिंतकों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी शुभकामनाएं दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0