विधानसभा मानिकपुर की विधायक खेल स्पर्धा सम्पन्न

युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा मानिकपुर का आयोजन पकाऊवा...

Nov 22, 2025 - 10:21
Nov 22, 2025 - 10:22
 0  1
विधानसभा मानिकपुर की विधायक खेल स्पर्धा सम्पन्न

चित्रकूट। युवा कल्याण एवम प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा मानिकपुर का आयोजन पकाऊवा देवी संस्कृत महाविद्यालय मानिकपुर में हुआ। जिसका शुभारंभ विधायक मऊ मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। जूनियर बालकों की 400 मीटर रेस को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 100 मीटर जूनियर बालक में विक्रम सिंह ने प्रथम, मकसूद ने द्वितीय, रामचरण में तृतीय प्राप्त किया स बालिका वर्ग में जया, राखी,रिया ने प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त किया। सब जूनियर वर्ग में बालकों में शुभम, वाहिद रजा, अंकित बमुरी ने प्रथम द्वितीय, तृतीय प्राप्त किया। बालिकाओं में अंजना, वंदना, उर्मिला ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग में बालकों में आशीष कुमार, रणजीत, अमित कुमार ने वा बालिका वर्ग में गरिमा साकेत, संध्या, आंचल में स्थान प्राप्त किया ।

विधायक द्वारा वॉलीबॉल का शुभारंभ में फीता काटकर किया गया जिसमें सीनियर वर्ग में मंडोर की टीम विजय रही, खरौद की उपविजेता बनी। जूनियर वर्ग में नवोदय विद्यालय की वॉलीबॉल की टीम विजय रही, मऊ की उपविजेता रही। सब जूनियर में भी नवोदय की टीम विजय रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को विधायक द्वारा मेडल्स, ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। विधायक द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों को अपनी पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी अपना भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सरकार की खेलों के प्रति मंसा को बताया गया। विधायक ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को नौकरी, पुरस्कार और हर स्तर में सहयोग कर रही है। युवा कल्याण विभाग ग्रामीण प्रतिभागियों को बेहतरीन मंच प्रदान करता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0