नदी किनारे बसे गांवों में चलाएं स्वच्छता अभियान : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति...

बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने उपनिदेशक रानीपुर टाइगर रिजर्व प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार से कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को लगाकर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण पर क्षेत्र में जन जागरूकता के कार्यक्रम कराकर लोगों को जागरूक करें। जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र गुप्ता से कहा कि नदियों के किनारे जो गांव हैं उसमें स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक मुक्त अभियान के अंतर्गत जो आश्रमों में अधिकारी नामित किए गए हैं वह भ्रमण करके अपनी रिपोर्ट दे। वृक्षारोपण की समीक्षा पर कहा कि जिन विभागों ने अभी तक पौधारोपण का जियो टैग नहीं कराया है उसको तत्काल करा दे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा समिति के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराया जाए। ग्रीन चौपाल नदी पुनरुद्धार के लिए जो विभाग कार्य योजना बनाने के लिए शासन से नामित किए गए वह सभी संबंधित विभाग कार्य योजना बनाकर कार्य करें। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन ग्राम पंचायतों के अंतर्गत धार्मिक स्थल आते हैं और वहां पर लोगों द्वारा भंडारा का आयोजन किया जाता है तथा वहां पर जो प्लास्टिक व थर्माकोल का प्रयोग लोगों द्वारा भंडारों में किया जाता है। उनको चिन्हित करके जुर्माना किया जाए तथा प्रचार प्रसार के लिए बाल पेंटिंग कराई जाए। उसमें पर्यावरण के लिए हानिकारक है प्लास्टिक पूर्णतया प्रतिबंधित है इस तरह के स्लोगन लिखाया जाए। अधिशासी अधिकारियों से कहा कि कस्बों पर अभियान चलाकर पॉलिथीन के खिलाफ छापेमारी की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में डीसी मनरेगा डीएन पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय, भूमि संरक्षण अधिकारी देवेन्द्र निरंजन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण पटेल, उप प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत सुरेन्द्र कुमार, यात्री कर मालकर अधिकारी दीप्ति त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर भारत सिंह, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पांडेय, मऊ ओमप्रकाश यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मानिकपुर मोहन लाल सिंह, पहाड़ी भूपेन्द्र द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






