दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर ने जीता फाइनल मैच

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में चल रहे सुभाष चैलेंज कप के राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच...

Jan 3, 2026 - 11:24
Jan 3, 2026 - 11:25
 0  19
दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर ने जीता फाइनल मैच

चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में चल रहे सुभाष चैलेंज कप के राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच लखनऊ और कानपुर के बीच खेला गया। आज के मैच के प्रायोजक सुषमा स्वरूप इंटरनेशनल स्कूल था।

कानपुर ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कानपुर की टीम निर्धारित 15 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 128 रन बनाएं। कानपुर की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे सलमान 19 गेंद में 21 रन और जेपी 17 गेंद 21 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी करने आए केशव 3 ओवर 23 रन 3 विकेट, अमित 3 ओवर 18 रन 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 15 ओवर 7 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी करने आए महताब 43 गेंद 55 रन ओम तनवीर 16 गेंद 23 रन बनाए। कानपुर की तरफ से गेंदबाजी करने आए सरदार जी 3 ओवर 32 मेडेन 2 विकेट, संदीप 3 ओवर 26 रन 1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच महताब जेपी रहे। कानपुर ने इस मुकाबले को दो रन से जीत कर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को 25 हजार रुपए नगद इनाम राशि, विजेता ट्राफी और लखनऊ की टीम को 20 हजार रुपए नगद धनराशि दे कर पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर करण पटेल और अनुराग, स्काोरर सौरभ नाहर और दीपक मिश्रा और कमेंटेटर लोकेश रहे। मुख्य अतिथि एसडीएम मानिकपुर मो जाशीम, विशिष्ट अतिथि पायनियर्स क्लब के अध्यक्ष केशव शिवहरे, मनु द्विवेदी कोऑर्डिनेटर किडजी स्कूल, अनिल बाबू, श्रद्धा त्रिपाठी, सर्वजीत सिंह, शहजादे भाई, क्लब के एसके कमल, समसुद्दीन, विजय भारद्वाज आदि मौजूद रहे। आज पूल सी का पहला लीग मैच झांसी और जनपद मऊ के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0