प्रभारी मंत्री को फल व सब्जी व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

गल्ला मण्डी परिसर के फल व सब्जी व्यापारियों ने खुले टीन शेड में व्यापार करने की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापारी नेता शानू गुप्ता...

Oct 8, 2025 - 10:24
Oct 8, 2025 - 10:25
 0  5
प्रभारी मंत्री को फल व सब्जी व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट। गल्ला मण्डी परिसर के फल व सब्जी व्यापारियों ने खुले टीन शेड में व्यापार करने की मांग को लेकर मंगलवार को व्यापारी नेता शानू गुप्ता के नेतृत्व में जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल (मन्नू कोरी) को ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने बताया कि गल्ला मण्डी परिसर में फल व सब्जी व्यापारियों को व्यापार के लिए खुले टीन शेड की आवश्यकता है ताकि फल व सब्जी जल्द खराब न हो। ऐसे में फल व सब्जी व्यापारियों को टीन में व्यापार करने दिया जाएग। इस सम्बन्ध में व्यापारियों ने जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर प्रभारी मंत्री ने फल व सब्जी व्यापारियों की समस्या का जल्द ही निदान करने का भरोसा दिया। इस मौके पर विनोद केशरवानी, शकुंतला गुप्ता, संतोष गुप्ता, राकेश जायसवाल, रवि राज अग्रहरी, मोहम्मद रईस, मोहम्मद राज, गोरेलाल अग्रहरि, महेश गुप्ता, भोले गुप्ता, शम्भू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0