खाद्य सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर भरे सैम्पल
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने टीम के साथ...

सीज किया 73 किग्रा सरसो तेल, नष्ट कराया दूषित फिंगर चिप्स, मिठाई
चित्रकूट। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने टीम के साथ दीपावली पर्व विशेष अभियान अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा विमाग की टीम ने तीन नमूने जांच के लिए संग्रहित किए। इस दौरान 73 किग्रा सरसों तेल सीज किया गया। 30 किग्रा रंगीन व दूषित फिंगर चिप्स, मिठाई व मोगौड़ा मौके पर ही नष्ट कराया गया। राजापुर स्थित खाद्य प्रतिष्ठान पन्ना स्वीट हाउस प्रो शुभम से एक नमूना खाद्य पदार्थ पेड़ा का संग्रहित किया। प्रो राजेश केशरवानी के प्रतिष्ठान पर छापा मारकर मिलावट का संदेह होने पर सरसों का तेल का नमूना संग्रहित कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं। मौके पर संदिग्ध 73 किग्रा सरसों का तेल को सीज कर दिया गया है। भौरी स्थित खाद्य प्रतिष्ठान यादव स्वीट हाउस प्रो शंकर प्रसाद से एक नमूना पनीर का संग्रहित किया गया। घुरेहटा मोड़ थाना रैपुरा स्थित प्रो अजय कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान से 30 किग्रा खाद्य पदार्थ रंगीन व दूषित फिंगर चिप्स मिठाई व मोगौड़ा को मौके पर नष्ट कराया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रत्नाकर सिंह, विनय कुमार मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






