खाद्य सुरक्षा टीम ने अभियान चलाकर एकत्र किए नमूने
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी के...

चित्रकूट। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर विशेष अभियान खाद्य सुरक्षा टीम ने चलाकर 14 नमूने जाँच के लिए संग्रहित किये। जिसमें रैपुरा स्थित रविकरन पुत्र नागेन्द्र कुमार से एक नमूना साबूदाना, शिवरामपुर स्थित चौहान ढ़ाबा एण्ड फैमिली रेस्टोरेन्ट से दो नमूना दूध, पनीर, मारकुण्डी तिराहा मानिकपुर स्थित मे. संजीत स्वीट मार्ट से एक नमूना दूध बर्फी, भौरी स्थित मे. अशोक कुमार किराना स्टोर से एक नमूना मूँगफली दाना के अलावा मऊ, रानीपुरभट्ट, मानिकपुर, भरतकूप स्थित दुकानो से नमूने लिए गए। जिन्हे जाँच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण रत्नाकर सिंह, विनय कुमार रहे।
What's Your Reaction?






