सोलर प्लांट से वायर काटने वाले पांच शातिरो को पुलिस ने दबोचा
थाना राजापुर पुलिस टीम ने सोलर प्लांट से कॉपर वायर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से दो बोरो में सोलर कॉपर वायर...
कॉपर की वायर, पिकप वाहन व कटर आदि बरामद
चित्रकूट। थाना राजापुर पुलिस टीम ने सोलर प्लांट से कॉपर वायर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से दो बोरो में सोलर कॉपर वायर, मैटल कटर, करंट चेक करने वाला मीटर, तीन बिजली मीटर, कटर, आरी, रिंच, महिन्द्रा पिकअप व बाइक बरामद किया है।
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने को अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल के पर्यवेक्षण में थाना राजापुर पुलिस टीम ने सोलर प्लांट से कॉपर वायर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि दीप सिंह राजपूत पुत्र नैन सिंह राजपूत निवासी रतवाडा थाना डोलरिया जनपद नर्मदापुरम मध्य प्रदेश ने थाना राजापुर में सूचना दी कि अडानी सोलर एनर्जी चित्रकूट वन लिमिटेड ग्राम छीबो में प्लांट हेड वरिष्ठ प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। 11 दिसम्बर को प्लांट से नहर साइड जो 25 मेगावाट की वहां ब्लाक नम्बर एक में वायर कटी है। जिसकी सूचना गार्ड ने दी कि अज्ञात लोग लगभग दो सौ मीटर कॉपर तार काट ले गये है। इससे पूर्व भी चोरी की वारदाते प्लांट में हो चुकी है। थाना राजापुर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पिकअप के बाहर खड़े पांच व्यक्तियों को दबिश देकर पकड़ लिया। पकडे गये व्यक्तियों ने नाम पता कमलचन्द्र वर्मा उर्फ अंगूरे पुत्र फूलचन्द्र वर्मा निवासी खपटिहा थाना खीरी जनपद प्रयागराज, मो हुसैन उर्फ विष्णु पुत्र मुनब्बर अली निवासी मिश्रापुर थाना शंकरगढ, धर्मेन्द्र आदिवासी पुत्र कन्हैयालाल आदिवासी निवासी टौंगा पोसेला थाना खीरी जनपद प्रयागराज, विनोद कुमार मौर्य उर्फ मंगा पुत्र रामलाल निवासी ग्राम डिहार थाना खीरी, कुंज बिहारी साहू पुत्र स्व कृष्णचन्द्र साहू निवासी खपटिहा नारीबारी बताया। महिन्द्रा पिकअप से बोरे में एक बण्डल कॉपर वायर जिस पर सोलर केबिल तथा दूसरे बोरे में एक बण्डल कॉपर वायर आदि चोरी की घटना में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में बताया कि सोलर प्लाट से वायर काटी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह, आरक्षी लवकुश यादव, राहुल यादव, विमलेश कुमार रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
