समय से एनसीआर व एफआईआर के आरोप पत्र करें दाखिल : एसपी

पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता...

Apr 19, 2025 - 11:08
Apr 19, 2025 - 11:10
 0  3
समय से एनसीआर व एफआईआर के आरोप पत्र करें दाखिल : एसपी

अपराध समीक्षा बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

चित्रकूट। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें एसपी ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धितों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गोष्ठी में एसपी ने सैनिक सम्मेलन कर सभी पुलिस अधिकारिओं व कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को उचित निस्तारण के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना व चौकी प्रभारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दिये। कहा कि आईजीआरएस तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त सभी प्रकार के प्रार्थना पत्रो का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। ऑपरेशन कन्विक्शन एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही में प्रगति करते हुए कार्यवाही से अवगत कराए। हिस्ट्रीशीट खोलने व नष्ट करने को कहा तथा गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। कहा कि लंबित आरोप पत्र एवं अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में एक सप्ताह के अंदर दाखिल करें। हत्या, लूट व चोरी की घटनाओं के खुलासों के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि सात वर्षों से अधिक सजा के अभियोगों के कार्यवाही के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। कहा कि समय से एनसीआर व एफआईआर के आरोप पत्र तथा अंतिम पत्र दाखिल करें। आईटीएसएसओ पोर्टल पर प्रदर्शित लम्बित अभियोगों का निस्तारण करें। कहा कि स्थानीय थानों में लम्बित चरित्र प्रमाण पत्रों का सत्यापन करें। दर्पण डैसबोर्ड की रैकिंग खराब न होने पाए। कहा कि जांच अभियान में बरामद माल का निस्तारण किया जाए। साथ ही महिलाओं से सम्बन्धित लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण समय से किया जाए।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, मऊ यामीन अहमद, राजापुर जयकरन सिंह, लाइन फहद अली, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रभारी मीडिया सेल निशीकान्त राय, पीआरओ प्रदीप पाल सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0