प्रभावी समाधान एवं सतत संवाद का सशक्त मंच बने किसान दिवस : डीएम

किसान दिवस के अवसर पर डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया...

Dec 18, 2025 - 10:58
Dec 18, 2025 - 10:58
 0  1
प्रभावी समाधान एवं सतत संवाद का सशक्त मंच बने किसान दिवस : डीएम

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को त्वरित निदान के दिए निर्देश

चित्रकूट। किसान दिवस के अवसर पर डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृषि विभाग सहित कृषकों से संबंधित समस्त विभागों एवं किसान प्रतिनिधि तथा जनपद के प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान कृषकों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों चकबंदी, पशुपालन, मंडी व्यवस्था, सिंचाई, उर्वरक एवं प्रमाणित बीजों की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति तथा शासन द्वारा संचालित कृषक हितैषी योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। डीएम ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना। संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उर्वरक एवं सहकारी समितियां पर समय से न उपस्थित होने पर ए.आर. कोऑपरेटिव को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों पर नियुक्त सचिवों की उपस्थिति व्हाट्सएप एप के माध्यम से नियमित रूप से दर्ज की जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो सचिव निर्धारित समय पर समिति पर उपस्थित नहीं होते हैं, उनका वेतन रोका जाए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक सचिव की उपस्थिति का प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक नियमित निरीक्षण कर संबंधित आख्या निर्धारित ग्रुप में प्रेषित की जाए। कहा कि शासन की जन कल्याणकारी एवं कृषक हितैषी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र कृषक तक निर्धारित समयसीमा में पहुँचना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए विभागों के मध्य प्रभावी समन्वय, सतत अनुश्रवण तथा नियमित समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कृषकों से उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने, वैज्ञानिक पद्धतियों के उपयोग, फसल विविधीकरण एवं फसल बीमा योजनाओं से अधिकाधिक जुड़ने का आह्वान किया। बैठक में किसानों के सुझावों एवं समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। उपनिदेशक मंडी ने किसान से कहा कि मंडी से संबंधित कोई समस्या है तो पत्र के माध्यम से अवगत कराए। उसे स्वीकृत के लिए शासन को भेजा जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस को मात्र औपचारिक कार्यक्रम न मानते हुए इसे कृषकों की समस्याओं के प्रभावी समाधान एवं सतत संवाद का सशक्त मंच बनाया जाए। तत्पश्चात उपस्थित किसानो को पीएम सूर्यघर, मुफ्त बिजली योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0