आबकारी टीमों ने शराब ठेको का किया निरीक्षण
दीपावली त्योहार के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी अधिकारी...

चित्रकूट। दीपावली त्योहार के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत जिला अधिकारी अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन तथा उप आबकारी आयुक्त चित्रकूट धाम प्रभार बांदा के निर्देशों के अनुपालन में तहसील मानिकपुर में एसडीएम मोहम्मद जसीम, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 व पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्रांतर्गत आबकारी दुकानों का निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 ने राजापुर एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 ने मऊ में स्टॉफ के साथ देशी शराब एवं कंपोजिट शॉप की फुटकर दुकानों का आकस्मिक सघन निरीक्षण किया। क्यू आर कोड का मिलान किया गया तथा विक्रेताओं को मशीन से स्कैन करके बिक्री करने के लिए निर्देशित किया गया।
What's Your Reaction?






