शिकायतों का समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाये : डीएम
जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा चैंबर में जनसुनवाई के दौरान एक-एक कर फरियादियों की समस्याएँ सुनीं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित...
डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्यायें
चित्रकूट। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा चैंबर में जनसुनवाई के दौरान एक-एक कर फरियादियों की समस्याएँ सुनीं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में राजस्व, खनिज, विद्युत, जल आपूर्ति, आवास, पेंशन, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं।
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
