जल शोधन संयंत्र परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें : डीएम

नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने पाठा जलकल स्थित जल शोधन संयंत्र...

Jan 9, 2026 - 11:12
Jan 9, 2026 - 11:13
 0  3
जल शोधन संयंत्र परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें : डीएम

किया पाठा जलकल स्थित जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण

चित्रकूट। नगरवासियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत गुरुवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने पाठा जलकल स्थित जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यू.टी.पी.) का निरीक्षण किया। यहां डीएम ने जल शोधन व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पेयजल की गुणवत्ता की जाँच के लिए पाठा जलकल परिसर में प्रयोगशाला बनाने के निर्देश दिए, ताकि समय पर पेयजल गुणवत्ता की जांच की जा सकें। कहा कि पेयजल में क्लोरीनेशन आवश्यक रूप से कराएं तथा लीकेज पाइप लाइनों की शिकायतें मिलने पर तत्काल मरम्मत कराई जाए। जिससे नगरवासियों को शुद्ध पेयजल की सुविधा प्राप्त हो सके। अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देश दिए कि जल शोधन संयंत्र परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती कर जल शोधन संयंत्र का संचालन कराया जा रहा है। इस पर डीएम ने निर्देशित किया कि पाठा जलकल जल शोधन संयंत्र वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को संचालित किये जाने वाले कार्मिको को सुरक्षा किट उपलब्ध कराए। डीएम ने पाठा जलकल में पानी के टैंकरों आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली। जिस पर अधिशाससी अभियन्ता ने बताया कि जल संस्थान में कुल 22 टैंकर उपलब्ध है, जो वर्तमान में क्रियाशील है। निर्देश दिये कि नगर पालिका परिषद चित्रकूट क्षेत्र में पेयजल समस्या से ग्रसित मोहल्लों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करायें। साथ ही नगर वासियों के व्यक्तिगत कार्य के लिए मांग पर निर्धारित शुल्क लेकर टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति उपलब्ध कराए। यह भी निर्देश दिये गये कि निष्प्रयोज्य टैंकरों की नियमानुसार नीलामी आदि की प्रक्रिया करते हुए निस्तारण करायें। निर्देश दिए कि नगर में पेयजल से संबन्धित सभी शिकायतों का शीघ्र निराकरण कराते हुए नगरवासियों को प्रत्येक दशा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0