सशक्त बने महिलाएं, बेटियों को भेजे स्कूल
डीएम शिवशरणप्पा जीएन व सीडीओ अमृतपाल कौर के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता की देखरेख में सोमवार को...

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व सीडीओ अमृतपाल कौर के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता की देखरेख में सोमवार को मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला संगोष्ठी का आयोजन सभी ब्लाकों में किया गया।
ब्लाक रामनगर के ग्राम पंचायत रगौली में खण्ड विकास अधिकारी हरिओम गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई संगोष्ठी में महिलाओं सहित बेटियों एवं पुरुषों ने प्रतिभाग किया। बीडीओ ने महिलाओं को सशक्त होने, बेटियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। बाल संरक्षण अधिकारी डां सौरभ सिंह ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। इस मौके पर ग्राम प्रधान विजय कुमार, एडीओ आईएसबी जीवनलाल, प्रधानाध्यापक सोना कुमारी, एडीओ पंचायत अनुराग पांडेय, एडीओ समाज कल्याण दिनेश सिंह, सचिव करुणा पांडेय, एएनएम विनीता, नीति आयोग समन्वयक पूजा यादव, कमलेश कुमार आदि ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पर संबोधित किया।
What's Your Reaction?






