बैठक में ओडीओपी व मिलेट्स उत्पादों के प्रयोग पर दिया जोर

जनपद में संचालित होटलों में मिलेट्स से सम्बन्धी खाद्य उत्पाद, अग्निशमन संबंधी व्यवस्थाएं, स्वीकृत मानचित्र के अनुसार निर्माण के सम्बन्ध में रविवार...

Dec 8, 2025 - 10:24
Dec 8, 2025 - 10:26
 0  2
बैठक में ओडीओपी व मिलेट्स उत्पादों के प्रयोग पर दिया जोर

जनपद में संचालित होटलों में पर्यटकों को मिलें अच्छी सुविधाएं: डीएम

चित्रकूट। जनपद में संचालित होटलों में मिलेट्स से सम्बन्धी खाद्य उत्पाद, अग्निशमन संबंधी व्यवस्थाएं, स्वीकृत मानचित्र के अनुसार निर्माण के सम्बन्ध में रविवार को कलेक्टरेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जनपद में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। जनपद में संचालित होटल में यदि मूलभूत सुविधायें जैसे साफ-सफाई, पीने का पानी पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जायें तो न केवल जनपद की अलग पहचान बनायी जा सकती है बल्कि होटल व्यवसायी के रूप में अपनी आय को भी बढ़ाया जा सकता है। डीएम ने होटल व्यवसायियों के समक्ष प्रमुख रूप से बुन्देलखण्डी उत्पाद को बढ़ावा देने तथा पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जनपद चित्रकूट में एकरूपता लाने पर बल दिया। कहा कि अपने शहर की समृद्धि के लिये कार्य करें तथा प्रमुखता से अपने होटल की साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। होटलों में प्लास्टिक की बोतलें रखना बंद करें, उनकी जगह काँच की बोतलों का प्रयोग करें। साफ-सफाई की स्थिति में सुधार लाया जाना अतिआवश्यक है। होटल परिसर में पार्क झूले आदि लगवाकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता हैं। कहा कि प्लॉस्टिक उत्पादों के प्रयोग को हतोत्साहित करें तथा होटल में उपलब्ध कराये जाने वाली सामग्री जैसे टूथपेस्ट, साबुन आदि के लिये कागज की बनी थैलियों का प्रयोग करें। कहा कि समस्त होटल व्यवसायी नगर पालिका से समन्वय रखते हुये सूखा एवं गीला कूड़ा नियमित रूप से डिस्पोज करें। गीले कूडे के सम्बन्ध में कहा कि उसकी खाद बनाकर खेतों या पार्क में प्रयोग करें अथवा बिक्री कर मुनाफा कमा सकते हैं। कहा कि कोई भी कूड़ा अपने आस-पास की खुली जगह, मार्गों अथवा सड़को पर नहीं फेंकें।

कहा कि चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत स्थित समस्त होटल स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही होटल का संचालन करेंगें। कोई भी होटल अथवा व्यवसायिक प्रतिष्ठान यदि आवासीय मानचित्र स्वीकृत कराकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित कर रहा है, तो उसे दो माह का समय प्रदान किया जा रहा है कि वह अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के अनुरूप नियमानुसार मानचित्र संशोधित करा ले, अन्यथा की दशा में उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समस्त मानचित्र स्वीकृत की कार्यवाही अभियान चलाकर पूर्ण की जाये। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त होटलों में आग से बचाव से सम्बन्धित उपकरण अनिवार्य रूप से लगे होने चाहिये, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। निर्देशित किया कि समय-समय पर अग्निशमन संयंत्रों का निरीक्षण कर होटल व्यवसायियों को फायर इक्विपमेंट्स चलाने तथा मॉक ड्रिल आदि कराएं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त होटल में खाद्य सुरक्षा के मानक के अनुरूप ही खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों, इसका समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें तथा मिलेट्स उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए अपने स्तर से प्रभावी कार्यवाही के लिए कार्ययोजना तैयार करें। चित्रकूट क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सचिव को निर्देशित किया गया कि समस्त होटल संचालकों का एक व्हाट्सऐप्प गु्रप बनाएं। जिससे समय-समय पर शासन के निर्देशों को उन तक पहुँचाने तथा होटल व्यवसायियों के सुझावों का ससमय संज्ञान लिया जा सके।

सभी होटल व्यवसायिकों से कहा कि जनपद की अपनी एक अलग पहचान होनी चाहिये। इस परम्परा को अपनाते हुये सभी होटल परिसर में स्थानीय कलाकृतियों को प्रदर्शित करंे। सम्पूर्ण रामघाट में स्थित होटल व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के निर्माण में एकरूपता बनायी जाये, जिससे जनपद चित्रकूट की एक अलग पहचान बन सके। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण सचिव को निर्देशित किया कि रामघाट पर शीशे से निर्मित होटल को नोटिस जारी करते हुये नियमानुसार कार्यवाही कराएं। होटल व प्रतिष्ठान संचालकों से कहा कि बुन्देेलखण्ड कृषि से सम्बन्धित मिलेट्स उत्पाद (ज्वार, बाजरा, साँवा, रागी, कोदौं आदि) को प्रोत्साहित करें, इससे जनपद के स्थानीय किसानों की आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। कहा कि समस्त होटल व्यवसायी अपने मीनू में भी मिलेट्स संबंधी उत्पाद अनिवार्य रूप से शामिल करें। इसके साथ ही एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत सभी व्यवसायी अपने रिसेप्शन पर जनपद की बनी हुयी वस्तु रखें। कहा कि समस्त शासकीय कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि को उपहार स्वरूप ओडीओपी से सम्बन्धी उत्पाद ही भेंट किये जायेंगें। बताया कि जनपद में आगामी दिवसों में मिलेट्स महोत्सव कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें होटल व्यवसायियों के मीनू को लाँच किया जायेगा। सभी होटल व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों में क्यू आर कोड का डिस्प्ले अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। बताया कि आगामी दिवसों में जनपद में संचालित होटल व्यवसायियों के मध्य स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा स्वच्छता मानक को पूर्ण करने वाले प्रथम तीन होटल प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस मौके पर सचिव विशेष क्षेत्र प्राधिकरण अजय यादव, कृषि उप निदेशक राजकुमार सहित होटल व्यवसायी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0