डीएम ने एस.आई.आर. कार्य का समीक्षा कर लिया जायजा
निर्वाचन आयोजन के निर्देशानुसार शुरु किए गए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम के तहत जनपद में चल रहे गणना प्रपत्रों के वितरण...
चित्रकूट। निर्वाचन आयोजन के निर्देशानुसार शुरु किए गए विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) कार्यक्रम के तहत जनपद में चल रहे गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण व डिजिटाईजेशन के कार्य शुक्रवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने समीक्षा कर जायजा लिया। डीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 236 चित्रकूट के बूथ संख्या 378 व 379 का निरीक्षण कर बीएलओ से एस.आई.आर. के कार्य की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या 378 प्राथमिक विद्यालय मनोहर गंज (1167 वोटर) तथा बूथ संख्या 379 प्राथमिक विद्यालय कुशवाहा बस्ती सीतापुर ग्रामीण चित्रकूट (858 वोटर) का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां डीएम ने उपस्थित बीएलओ से उनके एस.आई.आर. के कार्यों की समीक्षा कर जानकारी लेते हुए सभी संबंधित मतदाताओं की सूची अपने पास रखने के निर्देश दिए। कहा कि गणमान्य व्यक्तियों व बूथ लेवल एजेंट के साथ बैठक कर उन्हें मतदाताओं के बारे में अवगत कराएं। निरीक्षण के दौरान दोनों बूथों में एस.आई.आर. के कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई। डीएम ने बीएलओ को निर्देशित किया कि जो फॉर्म नहीं मिले हैं, उन्हें छोड़कर सभी की मैपिग कराएं। बीएलओ सुमन मिश्रा को निर्देशित किया कि अन मैपिंग होने पर पुनः घर-घर जाकर नोटिस देना पडेगा इसलिए गुणवत्तापूर्ण शत-प्रतिशत मैपिंग कराएं। कहा कि इसमें कोई भी मतदाता छूटने न पाए एवं इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिये। इस मौके पर सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
