चित्रकूट : डीएम ने डिप्थीरिया टीकाकरण का किया शुभारंभ
डिप्थीरिया (गलाघोटू) बीमारी की रोकथाम को डीपीटी एंव टीडी टीकाकरण के लिए स्कूल आधारित...
चित्रकूट। डिप्थीरिया (गलाघोटू) बीमारी की रोकथाम को डीपीटी एंव टीडी टीकाकरण के लिए स्कूल आधारित अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को चित्रकूट इण्टर कालेज में डीएम अभिषेक आनन्द, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने फीता काटकर किया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी की गाड़ी पर पथराव
इस दौरान संचालित सत्र में 25 बच्चो का टीकाकरण एएनएम प्रियंका व आशा कार्यकत्री शमीम बेगम ने किया। डीएम ने कहा कि प्रत्येक स्कूल के रोस्टर अनुसार कार्य योजना तैयार कर कक्षा एक, पांच, दस के छात्र-छात्राओं का स्कूल के पंजीकरण के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। डीआईओएस, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस से भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य व संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहे।