डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने  संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय...

Nov 21, 2025 - 10:25
Nov 21, 2025 - 10:29
 0  3
डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

चित्रकूट। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने  संयुक्त जिला चिकित्सालय सोनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के ठीक सामने गंदगी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि इसे तत्काल सफाई कराई जाये।

उन्होंने यह भी कहा कि गीला कूड़ा सुख कूड़ा के लिए यहां पर डस्टबिन भी रखें। उन्होंने यह भी कहा की बाउंड्री वॉल के लिए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से एस्टीमेट बनवाएं। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि जिला चिकित्सालय का प्रवेश द्वार अच्छा होना चाहिए इसे सही करायें। 

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन साफ सफाई होनी चाहिए एवं के यूजर फीस मंथली जिला संयुक्त जिला चिकित्सालय को भेजें। 

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जो मरीज आते हैं उनके बच्चों के खेलने के लिए ओपन जिम, खेलने के लिए झूले आदि लगायें। जिला अधिकारी द्वारा आकांक्षा कैंटीन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कैंटीन के बारे में जानकारी लिए। 

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि कैंटीन की साफ सफाई का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जो बेंच टूट गए पुराने हैं उसे सही काराए। उन्होंने प्रस्तावित वेटिंग हाल के लिए जमीन का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजें । कैंपस में बने  विद्युत हाल का भी निरीक्षण किया एवं निर्देशित किया कि जो सीसे टूट गए हैं उसे सही काराए। 

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने ईसीआरपी-2 के अंतर्गत 32 सैया पीडियाट्रिक वार्ड का भी निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के दौरान मरीजों से स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी लिए एवं सुझाव भी मांगें।

 तत्पश्चात जिलाधिकारी इमरजेंसी हाल का भी निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य लाभ एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी लिए। 
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ तनवीर, डॉ नरेंद्र पटेल, डॉ एके मोहन सहित स्टाफ के लोग मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0