परीक्षा केन्द्रों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने जनपद में चल रही प्रथम पाली की राज्य प्रवर अधिनस्थ सेवा...

Oct 13, 2025 - 10:58
Oct 13, 2025 - 10:59
 0  2
परीक्षा केन्द्रों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने जनपद में चल रही प्रथम पाली की राज्य प्रवर अधिनस्थ सेवा परीक्षा व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

रविवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने जनपद में चल रही प्रथम पाली की राज्य, प्रवर अधिनस्थ सेवा (प्रा) परीक्षा व सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा) परीक्षा के परीक्षा केन्द्र चित्रकूट इण्टर कालेज, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी, सेठ राधाकृष्ण पोद्दार इण्टर कॉलेज सीतापुर का औचक निरीक्षण कर सुचितापूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केन्द्रों पर लगे समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण व केंद्र व्यवस्थापको को मुस्तैदी से रहकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए। कहां कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय यामीन अहमद व पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0