वाहन चलाते समय रफ्तार पर रखें नियंत्रण : डीएम
डीएम व एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बस स्टैण्ड कर्वी से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह...
                                अफसरो व जनप्रतिनिधियों ने यातायात माह नवम्बर जागरुकता रैली को दिखाई हरी झंडी
चित्रकूट। डीएम व एसपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ बस स्टैण्ड कर्वी से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह नवम्बर-2025 का शुभारम्भ किया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माह नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाये जाने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, पूर्व सासंद आरके पटेल, भैरो प्रसाद मिश्र ने यातायात माह नवम्बर के शुभारम्भ में सम्मलित होकर बस स्टैण्ड कर्वी से यातायात जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाई। डीएम ने कहा कि वाहन चलाते समय स्वयं ध्यान रखना जरूरी है। सीट बेल्ट अवश्य लगाएं एवं गाड़ी का रफ्तार नियंत्रण में रहे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि जब तक पूर्ण लाइसेंस न बन जाए तब तक बच्चों को गाड़ी नहीं दिया जाए। बाइक चलाते समय हेलमेट व ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें। डीएम, एसपी ने चित्रकूट इण्टर कालेज, जेएम पब्लिक इण्टर कालेज, गोपालदास निर्मला देवी शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं कों सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात का ब्रांड एम्बेस्डर बनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रैली में यातायात पुलिस के साथ स्कूली एवं एनसीसी के बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली बस स्टैण्ड कर्वी से प्रारम्भ होकर धनुष चौराहा, पटेल तिराहा, एलआईसी तिराहा, भगवानदीन चौराहा, घुस मैदान, पुरानी कोतवाली, काली देवी चौराहा होते हुए बस स्टैण्ड कर्वी पर समाप्त हुई। इस जागरूकता रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुये यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर एएसपी सत्यपाल सिंह, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका परिषद कर्वी अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, समाजसेवी केशव शिवहरे, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, यातायात यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार वर्मा, निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी सविता श्रीवास्तव, यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, पीआरओं प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
