आरक्षियों ने फंदा लगा रहे युवक को बचाया
थाना मानिकपुर में तैनात आरक्षी भास्कर शुक्ला व अमित द्विवेदी ने बीती रात गस्त के दौरान देखा कि वाल्मीकि...

चित्रकूट। थाना मानिकपुर में तैनात आरक्षी भास्कर शुक्ला व अमित द्विवेदी ने बीती रात गस्त के दौरान देखा कि वाल्मीकि नगर में कुछ लोग भीड़ लगाए थे। लोगों से इकट्ठा होने का कारण पूछा तो बताया गया कि राहुल पुत्र सामदेश निवासी वाल्मीकि नगर पश्चिमी अपनी पत्नी से नाराज होकर दरवाजा बंदकर फांसी लगा आत्महत्या कर रहा है। इस पर तत्काल दोनों आरक्षियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अंदर से बंद दरवाजे को आवश्यक बल प्रयोग कर खोला। फंदा लगाकर लटक चुके राहुल के पैरो को ऊपर उठाकर फंदे से उतार उसकी जान बचाई व सकुशल उसके परिवारजनों को सुपुर्द किया। पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षियों को अपने कर्तव्यों का पूर्ण मनोयोग से पालन करने व उनकी तत्परता से युवक की जान बचाने पर नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।
What's Your Reaction?






