राजकीय हाईस्कूल में कैरियर मेले का हुआ आयोजन

राजकीय हाईस्कूल इटवा डुडैला में करियर मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम...

Dec 18, 2025 - 10:53
Dec 18, 2025 - 10:56
 0  1
राजकीय हाईस्कूल में कैरियर मेले का हुआ आयोजन

चित्रकूट। राजकीय हाईस्कूल इटवा डुडैला में करियर मेले का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, विशिष्ट अतिथि आशीष मिश्र तथा पंख पोर्टल की नोडल कमला शाहू एवं क्षेत्रों के प्रतिनिधि विद्वान राजकीय हाईस्कूल सेमरिया चरणदासी प्रधानाचार्य डॉ सनत कुमार द्विवेदी, जिला पुस्तकालय प्रभारी डा प्रदीप शुक्ला, रेखा त्रिपाठी, यूथ आईकान रिटायर्ड फौजी प्रदीप शुक्ला, विनोद त्रिपाठी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना करियर बनाने के इच्छुक छात्रों से मुलाकात करते हुए उनके द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रोजेक्ट एवं मॉडल को देखा। इसके उपरांत प्रयोगशाला का निरीक्षण कर विभिन्न विषयों में छात्रों से जानकारी ली। करियर हब का अवलोकन किया। छात्रों की पंख डायरी का निरीक्षण करते हुए संबंधित विषयों के छात्रों से जानकारी की। एसडीएम ने छात्रों को अपने करियर के निर्माण के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस दौरान विद्वान शिक्षक एवं प्रदेश स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता में हिन्दी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त अचल सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार, सौरभ आनन्द, भावेद्र राव, प्रदीप शुक्ला का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य रामेश्वर प्रसाद  पांडेय ने एसडीएम से विद्यालय को उच्चीकृत व अगले सत्र से ही कक्षा 11 के संचालन पर चर्चा की। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0