सीओ ने यातायात नियमों के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक
पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत सोमवार को पोद्दार इंटर कॉलिज सीतापुर में यातायात क्षेत्राधिकारी यामीन अहमद ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों...
चित्रकूट। पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के तहत सोमवार को पोद्दार इंटर कॉलिज सीतापुर में यातायात क्षेत्राधिकारी यामीन अहमद ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने, शिक्षा के साथ कैरियर बनाने और साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी।
कार्यक्रम में सीओ यातायात यामीन अहमद ने कहा कि लापरवाही और जल्दबाजी से सड़क पर हुई दुर्घटना में मृतक व दिव्यांग होने वालों के परिजनों बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे बचने के लिए प्रत्येक परिवार के बच्चे और अभिभावक यात्रा के दौरान सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें। कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं व महिलाओं को डॉयल 112 सहित अन्य हेल्पलाइन नंबरों में शिकायत करने को कहा। बताया कि इसमें उनकी पहचान और पता छिपाकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। साइबर क्राइम के बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि फोन में आने वाले ओटीपी को कभी किसी के साथ शेयर न करें। साथ ही अज्ञात एपीके फाइलों को किसी भी हालत में फोन में इंस्टॉल न करें। हैड कांस्टेबल सरोज ने विद्यार्थियों को जागरुक रहने के साथ ही सड़क पर वाहन चलाने के तरीके और यातायात नियमों के पालन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य डॉ राजीव पाठक ने सभी विद्यार्थियों को अखबार पढ़ने के साथ ही कैरियर बनाने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट सचिव सुरेश सिंह ने किया। इस मौके पर पत्रकार जयंत श्रीवास्तव, सुधीर अग्रवाल, सुभाष चंद्र पटेल, संतोष गुप्ता, कृष्णकांत सिंह, कासिम अली, अखिलेश्वर, अजय, शालू, सुषमा आदि मौजूद रहें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
