सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का किया औचक निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी नेे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया। सामु०स्वा०केन्द्र में चिकित्सकों द्वारा 162 मरीजों...

Dec 12, 2025 - 10:27
Dec 12, 2025 - 10:28
 0  1
सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का किया औचक निरीक्षण

निर्देशित किया कि मरीज को किसी भी प्रकार की न हो परेशानी 

चित्रकूट। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेश द्विवेदी नेे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया। सामु०स्वा०केन्द्र में चिकित्सकों द्वारा 162 मरीजों को ओपीडी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया, जननी सुरक्षा वार्ड एवं एनबीएसयू वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अधीक्षक अपने समरत चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टापा सहित चिकित्सालय में उपस्थित पाये गये।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जेएसवाई वाई, स्टालेशन, एक्स-रे एंव पैधीलाजी कक्ष का निरीक्षण किया गया, सामु०स्वा०के० में स्थापित डिजीटल एक्स-रे मशीन का संचालन नियमित रूप नहीं हो पा रहा है। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया है कि यहॉ पर कोई भी एक्सरे टेक्नीशिन तैनात नहीं है जिसके कारण एक्सरे मशीन 24 घंटे संचालित नहीं हो रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया कि सामु०स्वा०के० में तैनात किसी भी 02 पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित रूप से एक्सरे मशीन के संचालन हेतु चिन्हित करते हुए अवगत करायें, ताकि उन्हें एक्सरे किये जाने हेतु प्रशिक्षित किया जाये। जिससे चिकित्सालय में आये हुए मरीजो को 24 घंटे रात एंव दिन में एक्सरे की सुविधा प्राप्त हो सकें।

सामु०स्वा०के० में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत 54 महिलाओं का पंजीकरण कर नसबंदी कैम्प का आयोजन किया गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि नसबन्दी ऑपरेशन के उपराना महिलाओं को कम्बल एवं बेड की उपलब्धता सुनिश्वित कराते हुए चिकित्सालय में आने वाले मरीजो को व्यवस्थित तरीके से भीडभाड को रोकते हुए चिकित्सीय परामर्श प्रदान करें। नसबंदी के उपरान्त लाभार्थियों को औषधि एवं चिकित्सीय परामर्श दिये जाने के बाद ही महिला लाभार्थिओं को उनके गंतव्य स्थान एक एम्बुलेस की सहायता से भेजना सुनिश्चित करें, जिससे मरीज एव तीमारदार को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

सामु.स्वा.के. में साफ-सफाई एवं पीने के पानी आदि एव सर्दी को देखते हुए भर्ती मरीजी के वाई में लगी हुई खिडकियों के टूटे काँच की मरम्मत (खिडकियों में पदें लगे हुए हो), वार्ड के बेड में साफ गददे एवं चादर लगाये जाने तथा चिकित्सालय में बेकार निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी कराने जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही सर्दी के आगामी माह में अधिक होने के कारण मरीजो को वार्ड में हीटर, कम्बल आदि की व्यवस्था तथा मरीज के साथ आये हुए परिजनों को भी किसी अन्य स्थान पर रूकने आदि की उचित व्यवस्था करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अधीक्षक को निर्देशित किया गया ताकि सर्दी के कारण किसी भी मरीज एवं उसके तीमारदार को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। टीका उत्सव की समस्त गतिविधियां पोर्टल के माध्यम से संचालित करायी जाये। साथ ही पूर्व में पंजीकृत सभी बच्चों का टीकाकरण अधोनाम्त किया जाये एव टीका उत्सव के दौरान अपंजीकृत बच्चों को पंजीकृत करते हुए उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। सीएचसी के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का कार्य शत-प्रतिशत कराये जाने तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस अवगत कराये तथा ज्यादा से ज्यादा जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ प्राप्त हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0