ठंड में गरीबों को बांटे गए कंबल व गर्म कपड़े
बढ़ती सर्दी से गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए भगवान भजनाश्रम वृंदावन शाखा चित्रकूट की ओर से बड़े पैमाने पर सेवा कार्य शुरू किया गया है...
चित्रकूट। बढ़ती सर्दी से गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए भगवान भजनाश्रम वृंदावन शाखा चित्रकूट की ओर से बड़े पैमाने पर सेवा कार्य शुरू किया गया है। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ने ग्राम अरछा पुरवा की हरिजन बस्ती में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए एक सैकडा जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल और गर्म कपड़े वितरित किए गए। संस्था द्वारा यह सेवा कार्य जनपद के विभिन्न गांवों में चलाया जा रहा है। जिसमें वृद्ध, दिव्यांग तथा अत्यंत गरीब परिवारों को रोजमर्रा की जरूरतमंद सामग्री बाटी जा रही है। ठंड से बेहाल लोग गर्म कंबल पाकर राहत महसूस किया और उनके चेहरों पर खुशी छलक उठी।
इसी क्रम में ग्राम अरछा पुरवा हरिजन बस्ती में समाजसेवी शंकर यादव के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां बुजुर्ग महिलाओं, वृद्धजनों को कंबल के साथ युवाओं को पैंट शर्ट के कपड़े, गर्म टोपा, मोजे और अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी केशव यादव ने कहा कि गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा है। सभी इसी सोंच के साथ आपसी सहयोग से कंबल और खाद्य सामग्री बांट रहे हैं। आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। संस्था के प्रबंधक रामावतार यादव ने कहा कि संस्था के संरक्षकों और सहयोगियों के प्रयास से पूरे जनपद में जहां भी गरीब बस्तियां हैं वहां नई दिल्ली के बिहारीलाल सर्राफ, डूंगरमल बजाज के आर्थिक सहयोग से यह सेवा कार्य चल रहा है। प्रख्यात समाजसेवी बिहारीलाल सर्राफ के निर्देशन में गरीबों की सेवा आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर पूर्व डाक निरीक्षक जगमोहन सिंह यादव, लवलेश यादव, राजकुमार, राजेश, समाजसेवी आरके शर्मा, दिलीप अवस्थी, हिमांशु यादव, ओमप्रकाश, राकेश राजपूत, शंकर दयाल निषाद आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
