पुलिस कार्यालय में मनायी गई जयन्ती
संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय...

चित्रकूट। संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अपर पुलस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, वाचक राजीव कुमार सिंह, प्रभारी सोशल मीडिया सेल निशिकान्त राय, प्रभारी आईजीआरएस प्रदीप पाल, प्रभारी रिट सेल वीर प्रताप सिंह, प्रभारी महिला सेल निरीक्षक जयप्रकाश उपाध्याय, प्रधान लिपिक अनिल मोहन शुक्ला, पीआरओ प्रदीप पाल तथा पुलिस कार्यालय में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने बाबा साहब के व्यक्तित्व, कृतित्व, देश और समाज के लिए दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला।
What's Your Reaction?






